क्या चुनाव में जनता पर मनोवैज्ञानिक हमला हो रहा है ?
आप लोगों के साथ इस चुनाव में एक माइंड गेम खेला जा रहा है उसी माइंड गेम का पहला एग्जांपल था 400 पार 370 पार एक्चुअल में वे लोग जनता को पप्पू समझते हैं। इस बात को सुनकर आप लोगों को अच्छा नहीं लगेगा किंतु हकीकत यही है पूरी की पूरी कवायद हो रही है कि वोटिंग के दिन आप मायूस होकर घर से वोट डालने ही ना निकले।
इतने दिनों से स्लीपर सेल बनकर कांग्रेस पार्टी के अंदर में बैठे हुए लोग थे जो अवसरवादी लोग थे इनको अब एक एक करके कांग्रेस से निकाला जाये और सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल किया जाए ताकि यह जनता जनार्दन को एक संदेश जाए कांग्रेस तो हारने वाली है इसीलिए उसके लीडर एक एक करके पार्टी छोड़ के भाग कर सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो रहें है।आपको पप्पू बनाने की कोशिश की जा रही है।
अगर ये इतना ही कॉन्फिडेंट रहते तो इतने पैसे खर्च करके ये फुके हुए कारतूस को लेके नहीं आते अपनी पार्टी में उनको मालूम है कि ये आर पार की लड़ाई है आखिरी लड़ाई है ये लड़ाई हमको जीतनी है उसके बाद तो हम संविधान भी बदल देंगे और उसके बाद हम मनमाने तरीके से देश को चलाएंगे। कृपया करके ध्यान दें कि आप मूर्ख ना बने आप बिल्कुल भी उनके इस कवायद में ना जाए कि भाई हमारा वोट मायने नहीं रखता है हम वोट डालने क्यों निकले ? भारी संख्या में निकलिए और वोट कीजिए।
इसलिए मुंह पर सरेआम झूठ बोलते हैं कि मैं करप्शन के अगेंस्ट लड़ रहा हूं और जैसा कि संजय सिंह ने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक जितने भी भ्रष्टाचारी हैं इन सबको वो अपने साथ मिला रहे हैं ताकि एक सिंडिकेट बना के भ्रष्टाचार करेंगे इस देश में कोई भी दूसरा भ्रष्टाचारी किसी और पार्टी में नहीं रहे वो सारे भ्रष्टाचारी इनकी पार्टी में आ जाए। तो यह इतना बड़ा झूठ कैसे वो बोल ले रहे क्योंकि वह जनता को मूर्ख समझते हैं।
देखिए कोई भी व्यक्ति या कंट्री अपने स्लीपर सेल को या अपने गुप्तचर को तभी उजागर करता है जब फाइनल वॉर की स्थिति आ जाती है उनको मालूम है कि यह आर पार की लड़ाई है आखरी लड़ाई है यह लड़ाई इनको जीतनी है उसके बाद ये संविधान भी बदल देंगे और उसके बाद मनमाना तरीके से देश चलाएंगे।
आपके वोट पर निर्भर करता है कि कौन जीत कर आ रहा है कोई चाहे कितना भी चिल्ला ले आएगा तो फलाना ही, आएगा तो वही जिसे जनता चाहेगी और आप तभी किसी को अपनी पसंद से लेकर आ सकेंगे जब आप वोट देने निकलेंगे तो आपसे गुजारिश है वोट देने निकलिए घर से इस बार का वोट छोड़िए मत इस बार इतिहास बन रहा है इस इतिहास में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कीजिये।